Weather Update: मध्य प्रदेश में अगेल 24 घंटे तेज बारिश का अनुमान, 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
NDTV India
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच एवं मंदसौर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना का रेड अलर्ट जारी किया गया है.More Related News