![Weather Update: पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में गिर सकता है न्यूनतम तापमान, जानें- कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/0e68f68efde6e6680a07d1b0b380d40a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weather Update: पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में गिर सकता है न्यूनतम तापमान, जानें- कैसा रहेगा मौसम
ABP News
Weather Latest Updates: उत्तर कश्मीर के कुछ हिस्सों में आज हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है.
IMD Weather Latest Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का अनुमान है कि पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है जबकि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में इसमें वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा, "अगले 3 से 4 दिनों में पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है."
पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में शीत लहरमौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 24 नवंबर को भी पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के अलग-अलग कुछ इलाकों में शीत लहर जारी रह सकती है. इससे पहले मौसम विभाग ने 23 नवंबर के लिए भी इन राज्यों में शीत लहर चलने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग ने कहा सोमवार को कहा था कि 23 और 24 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान की अलग-अलग जगहों पर शीत लहर चल सकती है. इसके बाद यह बंद हो जाएगी. ऐसा होने पर इन इलाकों के न्यूनमत और अधिकतम, दोनों तापमान भी घटने की उम्मीद है.