
Weather Update: देश के इन हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Zee News
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. ये भी पढ़ेंः केरल, कर्नाटक में बरसेंगे घने बादल IMD ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं और इसके बाद तीव्रता में कमी आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण पांच से सात सितंबर के बीच दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ये भी पढ़ेंःMore Related News