Weather Update: दिल्ली-NCR में आधी रात बरसे बदरा, पंजाब-हरियाणा में डेरा जमाए हुए हैं बादल, जानें मौसम का हाल
Zee News
मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. देश के कई अलग-अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे हैं. भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक़ वाले कुछ दिनों में एक और पश्चिम विक्षोभ आने वाला है.
नई दिल्ली Weather Update IMD: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. देश के अलग-अलग हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे हैं. भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रीय होने वाला है. इस कारण अगले दो दिन के अंदर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 26 अप्रैल को यह विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से टकराएगा, जिससे हरियाणा पंजाब समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.