)
Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले दो दिन आसमान से बरसेगी आफत, उत्तराखंड समेत यूपी के 18 जिलों में बारिश का RED ALERT जारी
Zee News
Delhi-UP Heavy Rain Alert: एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अलग अलग इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में मानसून एक बार फिर से मेहरबान होता दिख रहा है. पढ़िए वेदर अपडेट वो भी विस्तार से...
नई दिल्ली, Rain alert in Delhi-NCR: एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अलग अलग इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में मानसून एक बार फिर से मेहरबान होता दिख रहा है. इस वजह से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के करीब 18 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी हो गया है. मानसून के दोबारा से एक्टिव होने के कारण की जिलों में जलभराव के बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है. वहीं आज देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके झमाझम बारिश से भीग सकते हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आइए जानते हैं वेदर को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहां-कहां अलर्ट जारी किया है.