
Weather Update: दिल्ली में दिखी धुंध की परत, पंजाब में टेंप्रेचर का टॉर्चर, जानें देश में सर्दी का हाल
ABP News
Weather Update: पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पारा गिरते ही अमृतसर में कोहरे की मोटी परत छा गई है.
Weather Update: दिल्ली NCR में कंपकंपाती ठंड की शुरूआत हो चुकी है. राजधानी में आज सुबह तापमान में गिरावट के साथ कोहरे की परत जमी नजर आई. दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं. ये हवाएं मौसम को और ठंडा कर रही हैं. मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह के अंत तक पारा गिरेगा जिससे ठंड के और बढ़ने की संभावना है.
कल यानी गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 19.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. यह इस महीने में दूसरी बार है जब अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है. वहीं दूसरी तरफ तेज हवा और धूप नहीं निकलने के कारण लोग ठिठुरन वाली ठंड महसूस कर पा रहे हैं.