Weather Update: दिल्ली में गर्मी बरपाएगी कहर तो इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल
AajTak
Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. होली के आज के दिन तेज धूप निकलेगी. आने वाले दिनों में राजधानी में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी कहर बरपाने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा तो राजस्थान समेत कुछ राज्यों में दोपहर के समय लू चलने के आसार हैं. उधर, अंडमान और निकोबार, केरल समेत कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. होली के आज के दिन तेज धूप निकलेगी जोकि लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटने वाली है. आने वाले दिनों में राजधानी में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. इसके अलावा, देहरादून में भी लगातार पारा बढ़ रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
अपने शहर के मौसम का जानिए ताजा हाल
प्रमुख शहरों में आज का तापमान
वहीं, जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, लखनऊ में भी आज बहुत गर्मी पड़ेगी. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर के समय तेज धूप खिलेगी. बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी आज न्यूनतम तापमान बढ़ने जा रहा है.
अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. ये सभी अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से अमृतसर पहुंचे. इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और यूपी के 3-3, तथा चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल हैं. अधिकांश को यूएस-मेक्सिको सीमा पर पकड़ा गया था. ये लोग डंकी रूट से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एयरपोर्ट पर इनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया क्योंकि इनके पास पासपोर्ट या वीज़ा नहीं थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अरविंद केजरीवाल के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है. बीजेपी 27 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 12 साल बाद वापसी की उम्मीद लगाए है. शराब घोटाला और मुख्यमंत्री आवास पर खर्च के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी घिरी रही. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेताओं ने आक्रामक प्रचार किया. अब 8 फरवरी को आने वाले नतीजे तीनों पार्टियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जबकि आप ने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. कई जगहों पर हंगामा हुआ और वीडियो वायरल हुए. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में कुंभ स्नान किया, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान देखा गया. मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 67% वोटिंग हुई, जबकि करोल बाग में सिर्फ 47% मतदान हुआ. शाहीन बाग में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर औसत 63% वोटिंग हुई, जो दिल्ली के कुल औसत 58% से 5% ज्यादा है. इस वोटिंग पैटर्न से मुस्लिम मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी का पता चलता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त सत्र में दिए गए भाषण पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने इसे 'बोरिंग और लिस्ट' कहा है. जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति को 'बेचारी' कहा है. इसके साथ ही सरकार पर एक साल में कोई ठोस विकास ना करने के आरोप भी लगाए गए हैं. देखें.
अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे अमेरिकी विमान में पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के NRI मामलों के मंत्री धालीवाल ने कहा कि हवाई अड्डे पर निर्वासित लोगों की आव्रजन प्रक्रिया चल रही है.