
Weather Update: दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन होगी बारिश, वीकेंड पर इतने डिग्री तक गिरेगा तापमान
Zee News
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है और रविवार को हल्की बारिश हो सकती है.
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान के अगले कुछ दिन में बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में रविवार को इस साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
More Related News