Weather Update: दिल्ली को हल्की बारिश से राहत, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी
ABP News
दिल्ली में शुक्रवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव हुआ. तेज गति से हवाएं चलने लगी और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री रहा.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश से पिछले तीन दिनों से लू से जूझ रहे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने शाम को आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान जताया था. शहर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि शहर में सात जुलाई तक मानसून आने की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव हुआ. तेज गति से हवाएं चलने लगी और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावनापश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.More Related News