![Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम ने बदली करवट, इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/24/2807220-df-gdu-vhiu-5.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम ने बदली करवट, इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी
Zee News
Weather Alert: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. आज दिल्ली-NCR का मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है. हालांकि अच्छी धूप खिली हुई हे, लेकिन कल शाम को हुई भारी बारिश का असर वातावरण में बना हुआ है. पढ़िए खबर विस्तार से...
नई दिल्ली Weather Update IMD: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. मंगलवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बारिश होने के बाद भले ही शाम और रात के समय ठंडक महसूस की गई ही, लेकिन बुधवार की सुबह सूरज के तपती गर्मी से हुई है. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत पूरा दक्षिण भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां पर गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. हर कोई सूरज से तपन से बचने की कोशिश कर रहा है. कई इलाकों में तो सुबह दस बजे के बाद से ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है.