Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का अनुमान
ABP News
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम को मौसम ने करवट ली और रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद कुछ इलाकों में जल भराव की समस्या उतपन्न हो गई.
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर आज भी जारी है. गुरुवार शाम को शुरू हुई बारिश रुक-रुककर जारी रही. दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, यमुनानगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन तक कई राज्यों में मुसलाधार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के अलावा राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा और आंध्र प्रदेश में तटीय इलाकों में अलग-अलग जगहों पर अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात में अलग-अलग जगहों पर शनिवार और रविवार को यानि 25-26 सितंबर को भारी बारिस होने की संभावना है. बता दें कि सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात के दक्षिणी हिस्से समेत राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि यहां अगले चार दिनों तक बारिश हो सकती है.