)
Weather Update: तपती-जलती गर्मी से परेशान हो रहे लोग, लू की चपेट में पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया हीट-वेव का अलर्ट
Zee News
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के पूर्वी से लेकर उत्तरी और दक्षिणी से लेकर पश्चिमी हिस्से तक में तपिश महसूस की जाने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के पूर्वी से लेकर उत्तरी और दक्षिणी से लेकर पश्चिमी हिस्से तक में तपिश महसूस की जाने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गए है. गर्मी के कारण हालत ये है कि ओडिशा में स्कूलों में अवकाश की घोषणा करनी पड़ी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने हीट-वेव का अलर्ट जारी किया है.
More Related News