![Weather Update: ईद पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? बारिश होगी या चलेगी लू? IMD ने दी जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/10/2768365-df-gdu-vhiu-35.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: ईद पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? बारिश होगी या चलेगी लू? IMD ने दी जानकारी
Zee News
देशभर में गुरुवार को भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार ईद मनाया जाएगा. हर तरफ ईद की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने मौसम को लेकर जानकारी दी है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: देशभर में गुरुवार को भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार ईद मनाया जाएगा. हर तरफ ईद की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने मौसम को लेकर जानकारी दी है. IMD के मुताबिक आज यानी कि बुधवार को भारत के अलग अलग हिस्सों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. वहीं देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. Light to moderate rainfall spell accompanied with thunderstorm, gusty winds & hail likely over Central India during 09th-10th April, 2024. Hailstorm activity also very likely at isolated places over West Madhya Pradesh, Vidarbha on 09th & 10th; East Madhya Pradesh during 09th-11th and Chhattisgarh on 09th April, 2024. Light to moderate rainfall accompanied with thunderstorm over Northwest India during 13th-16April