![Weather Update: इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, IMD ने दी ये चेतावनी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/29/1691920-rqn.jpg)
Weather Update: इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, IMD ने दी ये चेतावनी
Zee News
उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार रात से बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में पर्याप्त नमी उपलब्ध है और पिछले कुछ दिनों में तापमान में भी वृद्धि हुई है. इसलिए, इस तरह की गतिविधि के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.’’ दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा.