Weather Update: आज दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में की गई दर्ज, तेज हवा चलने की भी संभावना
ABP News
दिल्ली में सोमवार को दिन के समय तेज हवा चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है. सोमवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, यूपी और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को दिन के समय तेज हवा चलने की संभावना है. इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, जो कि सामान्य से चार डिग्री कम और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम रहा था. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 7 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा. वहीं, रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 237 रहा. इसे भी खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया है. पिछले हफ्ते दिल्ली में साल 1951 के बाद से मई के महीने में सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. ताउते तूफान की वजह से मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिला. आईएमडी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में साल 1951 के बाद से मई महीने में अब तक की सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई."More Related News