![Weather Update: अगले 2-3 दिनों में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें पंजाब से गुजरात तक उत्तर भारत के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/be7f5bb0cf949ad8c2a53dbe18ff9a31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weather Update: अगले 2-3 दिनों में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें पंजाब से गुजरात तक उत्तर भारत के मौसम का हाल
ABP News
Weather Forecast Updates: मौसम विभाग की माने मसूरी में आने वाले दिनों में मौसम साफ रह सकता है. IMD के अनुसार यहां हल्की धूप भी निकल सकती है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Weather Forecast Updates: उत्तर भारत के राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्यों में लगातार बदल रहे मौसम के बीच रविवार को चटक धूप खिली जिससे कई दिनों से ठंड झेल रहे लोगों को राहत का अहसास हुआ. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है और कई राज्यों में ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि बुधवार से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और अगले दो से तीन दिन मौसम फिर बिगड़ा रहेगा. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. उत्तराखंड में कल यानी मंगलवार से हल्की बारिश और बर्फबारी के अनुमान लगाए गए हैं.