Weather Today: राजस्थान-मध्य प्रदेश में बरसेंगे बादल, पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना, जानें आज का मौसम
AajTak
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 16 अप्रैल को राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ में बारिश और पंजाब में ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम पर आज क्या है अपडेट.
देश के कई राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है. वहीं, आज यानी 16 अप्रैल को राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ में बारिश और पंजाब में ओले गिरने के आसार हैं. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और निकटवर्ती ईरान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 12.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है. वहीं, राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण बिहार और उत्तरी झारखंड से होते हुए दक्षिणी पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर है और दूसरा चक्रवाती परिसंचरण मध्य महाराष्ट्र के ऊपर है. वहीं, कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ कोमोरिन क्षेत्र पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से लेकर तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक बना हुआ है.
दिल्ली का मौसम मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 18 अप्रैल तक दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD का कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. देश के मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि हो सकती है.कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक इसके अलावा उत्तरी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.