![Weather Today: यूपी-दिल्ली में कोहरा, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा, जानें मौसम का हाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/delhi_weather-sixteen_nine.png)
Weather Today: यूपी-दिल्ली में कोहरा, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा, जानें मौसम का हाल
AajTak
Mausam Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में सुबह के समय कोहरे की हल्की धुंध देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.
उत्तर भारत के इलाकों में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. बात अगर दक्षिण भारत की करें तो यहां कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. आज 8 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिला.
वहीं, अगर दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. आनंद विहार स्टेशन पर कल शाम 6 बजे के करीब AQI 360 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा, IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर AQI 302 दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगर गाजियाबाद में प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 279 दर्ज किया गया था, जो कि खराब श्रेणी में आता है.
जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
पहाड़ों पर बर्फबारी कश्मीर की घाटी के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी और तेज बारिशों के बाद पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, श्रीनगर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार है. वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं.
इन राज्यों में बारिश मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अंडमान-निकोबार आईलैंड में आज हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंध्र प्रदेश में 11 नवंबर को तेज बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 9 और 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ-कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.