
Weather Report: देश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में 25 जुलाई से भारी बारिश की संभावना, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
NDTV India
आईएमडी के मुताबिक गुजरात में 27 जुलाई तक मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.
भारी बारिश से बेहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा (Goa) को आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने हालांकि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण संभाग में हुई मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 112 हो गई. इसमें 52 लोगों की मौत तटीय रायगढ़ जिले में हुई है. इसके अलावा, कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने और भूस्खलन की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग लापता हैं. मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की चार घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गए.More Related News