
Weather News: दिल्ली में बदलेगा मौसम, बारिश की आशंका, जानें कश्मीर-राजस्थान सहित उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल
ABP News
All India Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम की बात करें तो शुष्क रहा.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है.
वहीं, आर्द्रता का स्तर 85 से 47 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में रविवार को बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 तथा 13 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटों में वायु गुणवत्ता शाम चार बजे 115 दर्ज की गई जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में आती है.