![Weather, Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानिए 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886515-rain.png)
Weather, Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानिए 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
Zee News
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ समय से चल रही बारिश के कारण स्थिति ये हो गई है कि कई इलाकों में पानी भर गया है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम तो सुहाना हो गया है. लेकिन लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. हल्की हवाओं के कारण मौसम में ठंडक हो गई है. कई हिस्सों में हो रही बरसात ने कल की गर्मी और उमस को खत्म कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. Noida: Parts of city witness rainfall; temperature dips in Delhi-NCR कई इलाकों में जलजमाव दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ समय से चल रही बारिश के कारण स्थिति ये हो गई है कि कई इलाकों में पानी भर गया है. कई जगह वाहनों की लंबी कतार दिखने लगी है. हालांकि, रविवार का दिन होने से सड़कों पर पानी ज्यादा नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग ने किया था अलर्ट मौसम विभाग ने एक दिन पहले ऑरेंज अलर्ट की घोषणा करते हुए दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभावना जताई थी. इसके विपरित शनिवार को हालात देखने को मिले. सुबह से सूरज के कड़े तेवर रहे और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान दिखे. इस कड़ी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 68 से 98 फीसदी रहा. इस वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली.More Related News