![Weather Forecast: सर्दी के मौसम में इन इलाकों में 24 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/22/1438392-bengluru.jpg)
Weather Forecast: सर्दी के मौसम में इन इलाकों में 24 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी
Zee News
Weather Forecast: सर्दी का मौसम आ गया है. सुबह-शाम ठंड भी होने लगी है. हालांकि, कड़ाके की ठंड अभी आनी बाकी है, लेकिन इससे पहले एक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में 24 नवंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. यह अनुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जताया है.
नई दिल्लीः Weather Forecast: सर्दी का मौसम आ गया है. सुबह-शाम ठंड भी होने लगी है. हालांकि, कड़ाके की ठंड अभी आनी बाकी है, लेकिन इससे पहले एक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में 24 नवंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. यह अनुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जताया है.
कर्नाटक में भारी बारिश के आसार आईएमडी ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. उडुपी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के अलावा शिवमोग्गा, कोडागु और हसन के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने वाली है. दक्षिण कर्नाटक के मांड्या, रामनगर, मैसूर, तुमकुरु, उत्तर कर्नाटक के जिलों विजयपुरा और हावेरी में भी मंगलवार से बारिश होने की संभावना है.