WC T20: टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में शामिल मुंबई के प्लेयर्स की फॉर्म से परेशान नहीं है रोहित, कही ये बड़ी बात
ABP News
T20 World Cup 2021: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के छह खिलाड़ी शामिल हैं. रोहित का मानना है कि, IPL में इन प्लेयर्स की फॉर्म का का इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
T20 World Cup 2021: आईपीएल 2021 के तुरंत बाद यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं. आईपीएल से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के दूसरे फेज में उनके कई खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का सबब बनी रही. इनमें से कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि, टी20 वर्ल्ड कप एक बहुत अलग टूर्नामेंट होगा और आईपीएल में टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के छह खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन आईपीएल के दूसरे फेज में कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा के बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं आए हैं. हालांकि पिछले दो मैचों एमें ईशान किशन की फ़ॉर्म में वापसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.