WBJEE 2021: फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
ABP News
WBJEE फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज जारी किया जा सकता है. छात्रों को अलॉट की गई सीटों को स्वीकार करना होगा और 9 अक्टूबर तक अपने संबंधित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा.
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज घोषित किया जाएगा. हालांकि, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने के किसी भी आधिकारिक समय की पुष्टि नहीं की है. आर्किटेक्चर कोर्स और JEE मेन की रिजर्व सीटों के माध्यम से एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऑप्शन को लॉक करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 थी. वहीं सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन व एडमिशन के लिए अलॉट किए गए इंस्टीट्यूट को पोर्ट करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 है. गौरतलब है कि WBJEE काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 28 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. छात्र 'कैंडिडेटस लॉग इन' के जरिए अलॉट किए गए लेटर्स को चेक कर सकते हैं.