WB Post Poll Violence: बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने दर्ज किए दो और केस, अब तक हुए 40 मुकदमे
ABP News
WB Post Poll Violence: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा हुई. सीबीआई ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं. यह झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना जिले में हुई हिंसा की बाबत दर्ज किए गए हैं.
WB Post Poll Violence: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान बलात्कार और हत्या के मामलों में सीबीआई ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं. यह मुकदमे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना जिले में हुई हिंसा की बाबत दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि हिंसा की वारदातें राजनीतिक रंजिश के चलते हुई थी. सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों की अब तक कुल संख्या 40 हो गई है.
सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक पहला मामला पश्चिम बंगाल के थाना झाड़ग्राम से जुड़ा हुआ है. यह मुकदमा 21 मार्च 2021 को दर्ज किया गया था. FIR में लगाए गए आरोपों के मुताबिक आरोपियों ने चाय की दुकान चलाने वाले एक शख्स पर धारदार हथियारों के साथ जोरदार हमला किया. चाय की दुकान वाला यह शख्स एक राजनीतिक पार्टी से संबंधित बताया जाता था और यह घटना भी राजनीतिक रंजिश के चलते हुई थी. चाय बेचने वाले शख्स को झाड़ग्राम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सीबीआई ने इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.