
WB Bypolls Results: भवानीपुर में ममता बनर्जी की बड़ी जीत, बंगाल की दो अन्य सीटों पर भी TMC विजयी
ABP News
WB Bypolls Results: दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी को 85,263 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 मत मिले
West Bengal Bypolls Results: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की शानदार जीत के पांच महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में रविवार को 58,835 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की.
उनकी जीत की खुशी को राज्य में दो और उपचुनाव, जंगीपुर और शमशेरगंज के नतीजों ने और बढ़ा दिया. टीएमसी के जाकिर हुसैन ने जंगीपुर में एकतरफा मुकाबले में 92,480 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. वहीं, शमशेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम ने 26,379 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
More Related News