WB Board Exam 2021: माध्यमिक और HS परीक्षा पर फैसले के लिए Expert पैनल गठित, 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
ABP News
WB Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, लेकिन राज्य सरकार ने बुधवार को यह तय करने के लिए एक 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल का गठन किया कि क्या इस महामारी की स्थिति में बोर्ड परीक्षा संभव है.ये पैनल 72 घंटे के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.
CBSE और सीआईएससीई द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. वहीं सीबीएसई के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है. वहीं पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को निर्धारित ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया था जिसमें उन्हें माध्यमिक (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की इस साल की परीक्षा के शेड्यूलिंग पर अपने फैसले की घोषणा करनी थी.More Related News