
Watch VIDEO: चीन में हिलने लगी ऊंची बिल्डिंग, यहां-वहां भागते नजर आए लोग
NDTV India
करीब 300 मीटर ऊंची (980 फीट) SEG प्लाजा दोपहर एक बजे के आसपास हिलने लगी, इसके कारण बिल्डिंग के अंदर से लोगों को तुरतफुरत बाहर निकाला गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 2:40 बजे बिल्डिंग को सील कर दिया गया.
चीन की सबसे ऊंचे स्काईस्क्रेपर्स में एक को मंगलवार को बुरी तरह से हिलने के कारण खाली कराया गया. शेनजेन शहर में इस घटना के कारण अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई थी और खरीदार यहां-वहां भागने लगे. जानकारी के अनुसार, करीब 300 मीटर ऊंची (980 फीट) SEG प्लाजा दोपहर एक बजे के आसपास हिलने लगी, इसके कारण बिल्डिंग के अंदर से लोगों को तुरतफुरत बाहर निकाला गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 2:40 बजे बिल्डिंग को सील कर दिया गया.More Related News