
Watch: Katrina Kaif को मालदीव में अकेले छुटियां मनाता देख Vicky Kaushal ने गाड़ी में बजाया ये गाना
ABP News
Vicky Kaushal- Katrina Kaif: कैटरीना को याद करते हुए विक्की ने हाई वॉल्यूम में जो गाना प्ले किया उसको सुनने के बाद उनके दिल की खबर सबको लग गई.
Vicky Kaushal Latest Video: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पति से दूर मालदीव में छुट्टिया मानाने निकल चुकी हैं. ऐसे में इंदौर में शूटिंग करते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कार में बैठे अकेले परेशान नज़र आए. कैटरीना को याद करते हुए विक्की ने हाई वॉल्यूम में जो गाना प्ले किया उसको सुनने के बाद उनके हाले दिल की खबर सबको लग गई. विक्की कौशल कार में बैठे ब्लू (Blue Theme) गाने पर एक्ट करते नजर आए. गाने के लिरिक्स कैटरिना कैफ की मालदीव (Katrina kaif Maldives Photos) की फोटो से मेल खाते दिखा.
गाने पर गौर करें तो, लिरिक्स कुछ इस तरह हैं -सात रंग वफ़ा का, सागर में क्यूँ है, कभी सुर्ख लहू है,कभी रंग ब्लू है...कार में बैठे विक्की की इस वीडियो को देख हर फैन के दिल में यही बात उठ रही है कि विक्की कैटरीना को काफी मिस कर रहे हैं. हाल ही में जब कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब सबको लगा था मिसेज कौशल अपने मिस्टर से मिलने इंदौर को रवाना हुईं हैं. लेकिन कैटरीना की फ्लाइट को मालदीव में लैंड होता देख फैंस हैरान रह गए. आज ही कैटरीना कैफ ने अपनी मालदीव की खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.