
Watch: Kajol को था Akshay Kumar पर क्रश, Karan Johar ने उठाया था मिलाने का जिम्मा !
ABP News
Kajol Devgan Secrets: काजोल (Kajol) को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर क्रश था. दोस्त करण जौहर (Karan Johar) ने दोनों को मिलाने का जिम्मा उठाया था.
Karan Johar Reveals Kajol Secrets: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) से 90 के दशक में ही शादी कर ली थी. अजय (Ajay Devgn) से पहले काजोल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पसंद करती थीं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के खास दोस्त करण जौहर (Karan Johar) ने किया था. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर करण जौहर (Karan Johar) ने दोस्त काजोल के बारे में बताया कि एक्ट्रेस का क्रश अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर था. करण जौहर (Karan Johar) ने एक फिल्मी पार्टी का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि काजोल (Kajol) दीवानों की तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खोज रही थीं. वहीं जब करण को इस बारे में पता लगा तो वह काजोल (Kajol and Akshay Kumar) को अक्षय से मिलाने का जिम्मा उन्होंने अपने सिर उठा लिया था.
'द कपिल शर्मा शो' पर करण जौहर (Karan Johar) ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक फिल्म की सक्सेस पार्टी में काजोल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ढूंढ रही थीं, तभी वह भी काजोल से टकरा गए. करण ने बताया कि काजोल (Kajol) ने उन्हें पकड़कर अक्षय (Akshay Kumar) को खोजना चालू कर दिया. करण (Karan Johar and Kajol) ने बताया कि उन्हें अक्षय कुमार तो मिले नहीं लेकिन उनकी और काजोल की दोस्ती गहरी हो गई.