
Watch: Farah Khan को आया जबरदस्त गुस्सा, बेटे को कर दिया जायदाद से बेदखल !
ABP News
Farah Khan Disinherit Son: फराह खान (Farah Khan) ने टीवी इंटरव्यू में बताया कि गुस्से में बेटे को जायदाद से बेदखल कर दिया.
Farah Khan on The Kapil Sharma Show: कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने टीवी शो के दौरान एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि गुस्से में उन्होंने अपने बेटे को जायदाद से बेदखल कर दिया था. फराह खान (Farah Khan Son) ने जार कुंदर (Czar Kunder) से कह दिया था, 'तू तो जायदाद से गया.' द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर फऱाह खान (Farah Khan) ने अपनी एक चोट के बारे में बताया कि वह स्विमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर गई थीं, तब उनकी बेटियां उनकी मदद के लिए दौड़ी आईं लेकिन उनका बेटा पासवर्ड्स पर ध्यान दे रहा था.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉमेडी शो (Comedy Show Promo) के प्रोमो में कपिल (Kapil Sharma), कोरियोग्राफर से उनकी चोट के बारे में सवाल करते हैं. फराह किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि वह स्विमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर गई थीं. फराह (Farah Khan) ने बताया, जब कि गिरना शिरिश (Shirish Kunder) को चाहिए था, मुझे स्विमिंग कॉस्टियूम में देखकर. फराह (Farah Khan) ने बताया जब वह गिरी तो दिव्या और अनया मदद के लिए दौड़ी आईं लेकिन बेटा जार पॉसवर्ड पूछ रहा था, तब मैंने कहा- 'तू तो जायदाद से गया'