
Watch : ESPN एकंर के साथ लाइव शो में हुआ हादसा, चेहरे पर गिरा TV, वायरल हो रहा वीडियो
NDTV India
ESPN कोलंबिया के एंकर कार्लोस ओर्दुज़ चैनल के एक शो ESPN FC Radio में पैनलिस्ट्स के साथ बैठे थे, तभी बड़े मॉनिटर के आकार का हिस्सा स्टूडियो सेट से टूटकर उनके ऊपर गिर गया.
एक कोलंबियाई टीवी एंकर के साथ हाल ही में लाइव शो पर ऐसा हादसा हुआ कि इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लाइव शो होस्ट कर रहे एंकर के चेहरे पर अचानक स्टूडियों में लगे टीवी सेट का एक हिस्सा आ गिरा. घटना देखने में इतनी चौंका देने वाली है कि हैरानी भरी बात है कि एंकर को इस घटना में बस हल्की चोट आई है और वो अब ठीक है.More Related News