Watch: Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa की वजह से उनके घर नहीं टिकती है कोई मेड, कॉमेडियन बोलीं- ये शैतान है...
ABP News
Bharti Singh Video: भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें उन्होंने पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) के कई राज खोले हैं.
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Video: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) घर-घर में फेमस हैं. भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी से पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. हाल ही में भारती (Bharti Singh Video) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है जिसमें उन्होंने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के बारे में एक राज बताया है. भारती और हर्ष इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर खूब एक्टिव हैं. इसी यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन ने अपने होम टूर का वीडियो पोस्ट किया है. भारती (Bharti Singh House Video) ने अपना मुंबई का आलीशान घर का वीडियो में दिखाया है, साथ ही उन्होंने बताया कि हर्ष के कारण घर में कोई मेड टिक नहीं पाती है.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Comedy) ने अपने नए वीडियो में बताया कि अब तक वह कई मेड बदल चुकी हैं. कोई भी मेड उनके घर टिक नहीं पाती है और इसकी वजह हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) हैं. भारती सिंह बताती हैं कि हर्ष दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, जिससे मेड परेशान हो जाती हैं और फिर वह ज्यादा पैसे मांगती हैं या कह देती हैं उनसे काम नहीं होगा. भारती ने वीडियो में इशारे से कई बार बताया कि हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) के होते हुए घर बिल्कुल भी साफ नहीं रहता है, वो पूरा घर फैला कर रखते हैं. वह बड़े ही शैतान किस्म के हैं.