![Watch: Bharti Singh की उम्मीदों पर Haarsh Limbachiyaa ने फेरा पानी ! वेलेंटाइन्स डे पर कॉमेडियन को दिया रुला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/89ce50329f7d8e48809b2715eb0aa840_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: Bharti Singh की उम्मीदों पर Haarsh Limbachiyaa ने फेरा पानी ! वेलेंटाइन्स डे पर कॉमेडियन को दिया रुला
ABP News
Bharti Singh Video: भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें कॉमेडियन कहती दिख रही हैं, हर्ष ने उन्हें वेलेंटाइन्स डे पर रुलाया है.
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Comedy Video: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) टीवी पॉपुलर रोमांटिक जोड़ियों में से एक हैं. भारती सिंह और हर्ष (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) का मस्ती भरे प्यार का अंदाज फैंस खूब पसंद करते हैं. भारती और हर्ष अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते और गुदगुदाते हैं. हाल ही वेलेंटाइन्स डे (Valentines Day) गुजरा है, प्यार दिन सभी सेलेब्स ने अपने पार्टनर्स के लिए लव और रोमांटिक पोस्ट और फोटोज शेयर की थीं लेकिन हर्ष ने भारती के लिए नहीं की जिसका बुरा कॉमेडियन को खूब लगा है.
भारती सिंह (Bharti Singh Youtube Video) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपने वेलेंटाइंस डे की वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में भारती ने बताया कि उनके पति हर्ष वेलेंटाइन्स डे पर उन्हें विश तक करना भूल जाते हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) वीडियो में बताती हैं कि उन्हें इस दिन डॉक्टर को दिखाने भी जाना था. भारती (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) ने हर्ष को वेलेंटाइन्स डे याद दिलाने के लिए रेड कलर की ड्रेस भी पहनी थी और उन्हें लगा कि रेड लाइट या रास्ते में फूल बेचने वालों को देखकर ही हर्ष को याद आ जाएगा. भारती की इन्हीं उम्मीदों पर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पानी फेर देते हैं, उन्हें याद तक नहीं रहता कि भारती को वेलेंटाइन्स डे विश नहीं किया.