![Watch: Andhra Police ने रेड कार्पेट बिछाकर 2 लाख किलो गांजा में लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/b6a5d63858a84468c464378d6c4c222a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: Andhra Police ने रेड कार्पेट बिछाकर 2 लाख किलो गांजा में लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो
ABP News
Andhra Pradesh News: एक अधिकारी ने कहा कि हम कई सालों से नशीले पदार्थों के स्मगलिंग को रोकने का अभियान चला रहे हैं. राज्य में प्रतिबंधित माओवादी गांजा की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश पुलिस ने बीते शनिवार ने एक ऐतिहासिक आयोजन में दो लाख किलोग्राम गांजा (Two Lakh Kilograms of Ganja) को नष्ट कर दिया. नष्ट किए गए गांजे की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में आंध्र प्रदेश पुलिस ने राज्य के तटीय जिलों में जब्त किया गया नशीला पदार्थ इकट्ठा किया था जिसे इस आयोजन में नष्ट कर दिया गया.
वहीं पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर गांजा जलाने के ऐतिहासिक आयोजन का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 200 करोड़ से ज्यादा के गांजे में आग लगा दिया गया है. वहीं इस आयोजन को यादगार बनाने के आंध्र पुलिस ने गांजे के ढेर तक पहुंचने के लिए रेड कार्पेट बिछाई है.