![Watch: Alia Bhatt को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, कॉपी किया Gangubai Kathiawadi का लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/339e357ddda7aeb88bbc0f7baec10ef4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: Alia Bhatt को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, कॉपी किया Gangubai Kathiawadi का लुक
ABP News
Video: नन्ही मुन्नी ये छोटी सी बच्ची हुबहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) स्टाइल में नजर आ रही है और तेवर में भी कोई कमी नहीं है.
Viral Video: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक तो काफी पहले ही रिवील हो चुका था लेकिन अब गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Trailer) रिलीज हो चुका है. पहला गाना ‘ढोलिड़ा’ भी खूब धूम मचा रहा है और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कुछ दमदार डायलॉग लोगों की जुबां पर छा गए हैं.
फिल्म में आलिया भट्ट के लुक के साथ साथ उनके तेवर के भी चर्चे खूब हो रहे हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर इसकी खूब रील्स बनाई जा रही है. वहीं एक छोटी सी बच्ची ने भी आलिया भट्ट के एक डायलॉग पर रील बनाई है जिसमें उस बच्ची का हुनर देख लोगों दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.