
Watch: हरनाज संधू का वो जवाब, जिसने भारत को 21 साल बाद दिलाया मिस यूनिवर्स का खिताब
ABP News
Miss Universe Harnaaz Sandhu: हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं.
Miss Universe Harnaaz Sandhu: लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स चुने जाने के पूरे 21 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर गौरव का पल आ गया. दरअसल भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स चुनी गई है. उनका मिस यूनिवर्स चुना जाना पूरे देश के लिए गर्व की बात है. ये दिन खास इसलिए भी है क्योंकि आज से पहले साल 2000 में भारत को मिस यूनिवर्स का ताज मिला था.
बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 का ये कंपटीशन इजरायल के Eilat में किया गया है. इस कंपटीशन के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था. वहीं मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था.