Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था
ABP News
प्रमुख हस्तियों से हुई मुलाकात का एक वीडियो पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. पीएम वीडियो में सभी लोगों के साथ बात चीत करते नज़र आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख समुदाय की कई प्रमुख हस्तियों की मेजबानी की और उनकी सरकार की ओर से समुदाय के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने आवास पर पहुंचे सिख समुदाय के लोगों की सेवा की. उन्होंने खुद अपने हाथों से नाश्ते की प्लेट वहां मौजूद लोगों को दी. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सेवा आज मुझे करनी है.
प्रमुख हस्तियों से हुई मुलाकात का एक वीडियो पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. पीएम वीडियो में सभी लोगों के साथ बात चीत करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा, "ये देश कोई 47 (1947) में पैदान नहीं हुआ है. हमारे गुरु महाराजों ने कितनी तपस्या की है. इमरजेंसी में हम सब पर बड़ा ज़ुल्म हुआ. मुझे तो पता है कि उस समय पंजाब में सत्याग्रह हुआ था इमरजेंसी के खिलाफ. अब मैं उस समय अंडरग्राउंड रहता था. अंडरग्राउंड रहना है तो कुछ कपड़े वगैरह बदलने पड़ते थे. तो मैं सिख के कपड़ों में ही रहता था. (पीएम ने हंसते हुए कहा) मैं पगड़ी पहनता था."