
Watch: शादी की सालगिरह नहीं, बिपाशा ने करन संग मनाईं मंकीवर्सरी, बीच पर दिखा कपल का रोमांस
ABP News
Bipasha Karan Video: करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लेडीलव बिपाशा बसु के लिए छठी सालगिरह से पहले बेहद क्यूट वीडियो तैयार किया है, जिसे फैंस के साथ शेयर करने से एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाईं.
Bipasha Karan 6th Monkeyversary: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यार में डूबी हुई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. करण और बिपाशा अपने खूबसूरत बॉन्ड से अपने फैंस को इंस्पायर भी करते हैं. इस बीच बिपाशा ने एक वीडियो के जरिए अपने हबी को छठी सालगिरह की एडवांस बधाई दी है.
पहले यह जान लीजिए की बिपाषा बसु और करण सिंह ग्रोवर की वेडिंग एनिवर्सरी आने वाले 30 अप्रैल को है. हालांकि, इससे पहले ही करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लेडी लव के लिए एक वीडियो तैयार कर लिया है, जिसमें उन्होंने बिपाशा के क्यूट मोमेंट्स और खुद के साथ बिताए रोमांटिक पलों को कैप्चर किया है. इन लव बर्ड्स की यह वीडियो इतनी खूबसूरत व रोमांटिक है कि इसे देखकर कोई भी अपनी निगाहें नहीं हटा पाए, तो भला जरा सोचिए... यह खुद बिपाशा के लिए कितना खास होगा. वीडियो में दोनों गोवा बीच पर रोमांस करते, तो कहीं एक साथ पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.