Watch: राजपथ पर वायुसेना के विमानों की गर्जना, राफेल-सुखोई-जगुआर समेत इन फाइटर जेट्स ने दिखाई धमक
ABP News
Airforce Aircrafts: राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए.
Airforce Aircrafts on Rajpath: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ में कई दिलकश नजारे देखने को मिले. पहले जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, वहीं इसके बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत देखने को मिली. राजपथ के ऊपर जब एयरफोर्स के लड़ाकू विमान आए तो पूरा आसमान गूंजने लगा. वायुसेना की गर्जना देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.
#WATCH Cockpit view of 'Baaz' formation comprising one Rafale, two Jaguar, two MiG-29 UPG, two Su-30 MI aircraft in seven aircraft 'Arrowhead' formation flying at 300m AOL#RepublicDayParade(Source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/1qNvM4Gpnw