Watch: मुंबई पुलिस ने दी बप्पी लहिरी को भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- प्यार कभी कम नहीं होगा
ABP News
Trending News: जाने माने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का 69 वर्ष की उम्र में मंगलवार रात इलाज के दौरान निधन हो गया. मुंबई पुलिस ने बप्पी लहिरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
Mumbai Police Pays Tribute To Bappi Lahiri: फेमस म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का मंगलवार रात इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक वह लंबे समय से बिमार थे, उनकी मौत ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) नाम की बीमारी से हुई है. उनकी मौत के बाद बॉलीवुड जगत में शोक पसरा हुआ है. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहा है. मुंबई पुलिस ने बप्पी लहिरी को अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
बप्पी लहिरी का निधन 69 वर्ष की उम्र में मंगलवार 15 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. उन्हें लेकर लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. अब मुंबई पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर दिग्गज गायक-संगीतकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिग्गज गायक-संगीतकार बप्पी लहिरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.