
Watch: महंगाई के सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रिपोर्टर को दी गाली
ABP News
Joe Biden on Inflation: जो बाइडेन का इस तरह पत्रकार के प्रति अभद्र भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Joe Biden Caught Insulting Reporter: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बीते सोमवार को लाइव माइक्रोफोन पर पक पत्रकार के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते पाया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कल व्हाइट हाउस फोटो सेशन के मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फॉक्स न्यूज के पत्रकार को लाइव माइक्रोफोन पर 'सन ऑफ बिच' कहा. हालांकि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल धीरे से किया था लेकिन माइक्रोफोन लगे होने का कारण यह कैमरे में कैद हो गया.
दरअसल ये रिकॉर्डिंग तब की है जब फोटो सेशन के बाद फॉक्स न्यूज के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई का बढ़ना एक राजनीतिक दायित्व है? वहीं इस सवाल का जवाब देने के बाद शायद बाइडेन भूल गए कि माइक्रोफोन अभी भी चालू है और वो धीरे से पत्रकार के प्रति अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर बोले, 'सन ऑफ बिच'. हालांकि उस समय कैमरा हैंडल कर रहे पूल रिपोर्टर का कहना है कि हॉल में बहुत शोर होने के कारण उन्हें उस वक्त ये सुनाई नहीं दे पाया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे सुना.