Watch: पुष्पाराज बनकर इस बॉलीवुड एक्टर ने मचाया धमाल, बने Allu Arjun की आवाज
ABP News
Pushpa Hindi Version: फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के हिंदी वर्जन में एक्टर के बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है.
Shreyas Talpade Became Allu Arjun's Voice: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया पर इसके गाने, डायलॉग्स और डांस दर्शकों के बीच अब भी धमाल मचा रहे हैं. खासकर फिल्म में एक्टर के बोलने का अंदाज लोगों को ऐसा भाया कि आम से लेकर खास हर कोई इसे कॉपी कर रहा है. हालांकि, यह कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म के लीड एक्टर के पीछे आखिर किसकी आवाज थी.
दरअसल, बॉक्सऑफिस पर धमाका करने वाली 'पुष्पा' बीते 14 जनवरी को हिंदी वर्जन में एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन का हिंदी बोलना फैंस को इम्प्रेस कर गया. आपको बता दें कि, हिंदी बोलने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को अपनी आवाज किसी और ने नहीं ब्लकि एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने दी थी. फिल्म में उनकी दमदार आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है. अब श्रेयस तलपड़े चूंकि प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं इसलिए शायद लोगों ने ध्यान नहीं दिया होगा, लेकिन हाल ही में जब एक्टर ने खुद अल्लू अर्जुन के डॉयलॉग्स बोलते हुए अपनी एक वीडियो साझा की तो फैंस हैरान रह गए.