![Watch: 'पानी पानी' सॉन्ग के भोजपुरी वर्जन पर Amrapali Dubey ने किया कमरतोड़ ड़ांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/96531786bfb28900d9148f841e4bc614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: 'पानी पानी' सॉन्ग के भोजपुरी वर्जन पर Amrapali Dubey ने किया कमरतोड़ ड़ांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
ABP News
Amrapali Dubey New Reel: भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने 'पानी पानी' सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए हैं.
Amrapali Dubey Video: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस की गिनती भोजपुरी सिनेमा की नामी हस्तियों में की जाती है. आम्रपाली दुबे ने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में ये खास पहचान हासिल की है. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है. आम्रपाली भी खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
दरअलस, आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे पानी-पानी सॉन्ग के भोजपुरी वर्जन पर डांस करती दिख रही हैं. खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के इस गाने पर आम्रपाली दुबे अपने दिलकश मूव्स दिखा रही हैं. इस वीडियो में आम्रपाली मल्टी कलर्ड ब्लाउज के साथ सफेद रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथों में ढेर सारी चूड़ियां किसी का भी दिल जीत लेने कि लिए काफी हैं. आम्रपाली के मूव्स पर फैंस अपना दिल और जान लुटा रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं.