
Watch: पांडा का मजेदार वीडियो आया सामने, चिड़ियाघर से भाग निकला, फिर....
ABP News
Panda Funny Video, Viral Video: पांडा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पांडा ऊंची दीवार को फांद कर अपने बाड़े से निकल रहा है, उस वक्त का ये वीडियो है.
Panda Funny Video, Viral Video: पांडा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पांडा ऊंची दीवार को फांद कर अपने बाड़े से निकल रहा है उस वक्त का ये वीडियो है. दरअसल, ये वीडियो चीन के बीजिंग चिड़ियाघर से सामने आया है. जहां एक बड़ा सा पांडा अपने बाड़े से भाग निकला. मेट्रो न्यूज के मुताबिक, छह साल के मेंग लैन नाम के पांडा ने बुधवार को अपने बाड़े की दीवार को फांद कर चिड़ियाघर में आने वाले विजिटर्स को गौर से देख रहा था.
इस दौरान चिड़ियाघर घूमने आए विजिटर्स भी पांडा की इस हरकत को देखने लगे. हालांकि, वहां मौजूद स्टाफ ने उत्सुक हो रही भीड़ को पांडा से दूरी बनाने रखने के लिए कहा, क्योंकि पांडा ने बाड़े से चारों ओर छह फुट की ऊंची धातु से बनी दीवार पर चढ़ गया था, जिससे कोई हादसा भी हो सकता था. पांडा की इस शरारत को देखने के लिए उसके आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. पांडा के दीवार फांदने के इस वीडियो को चिड़ियाघर के एक विजिटर्स ने रिकॉर्ड कर लिया था और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.