
Watch: दोस्तों के साथ मस्ती करते Ajay Devgn और Kajol की लाडली का ये इनसाइड वीडियो हो गया वायरल, देखें पूरा वीडियो जिससे लोगो का आया गुस्सा
ABP News
Nysa Devgan Inside Video: काजोल और अजय देवगन की इकलौती बेटी नयासा देवगन का दोस्तों के मस्ती करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नयासा का ये अंदाज कम ही लोगों का पसंद आ रहा है.
Ajay Devgn Kajol Daughter Nysa Devgan Old Twerking Video: सुपरस्टार काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी नयासा देवगन (Nysa Devgn) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नयासा देवगन (Nysa Devgn Video) अपने दोस्तों के साथ Twerk Dance करती दिखाई दे रही हैं. नयासा देवगन (Nysa Devgn Troll) का ये अंदाज तमाम सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और वो उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये नयासा देवगन (Nysa Devgn Party) का लेटेस्ट नहीं बल्कि थ्रोबैक वीडियो है.
नयासा देवगन (Nysa Devgn Age) बी टाउन की लोकप्रिय स्टार डॉटर्स में शुमार है. नयासा देवगन (Nysa Devgn Instagram) की आए दिन एक से एक शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) को इंटरनेट सेंसेशन कहना गलत नहीं होगा. पिछले कुछ समय से अपने ज़बरदस्त फैशन सेंस के चलते नयासा लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं.