Watch: देसी लटके-झटके के साथ Sapna Choudhary का नया हरियाणवी सॉन्ग Hichki रिलीज़, कुछ ही घंटों में वायरल हुआ Video
ABP News
Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया हरियाणवी गाना 'हिचकी' (Hichki) रिलीज हुआ है, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Sapna Choudhary Latest Song Video: मशहूर हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी लटकों-झटकों के लिए देश भर में फेमस हैं. सपना के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है, यही वजह है उनके आएदिन नए-नए वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Song) का नया हरियाणवी सॉन्ग 'हिचकी' (Hichki) रिलीज हो गया है.
सपना चौधरी का न्यू हरियाणवी सॉन्ग 'हिचकी' (Hichki) कुछ देर पहले ही रिलीज़ किया गया है. सपना चौधरी के इस लेटेस्ट हरियाणी सॉन्ग को यूके हरियाणवी ने अपनी आवाज में गाया है. जबकि इस गाने के लिरिक्स राजू ने लिखे हैं. हरियाणवी सॉन्ग हिचकी को G.R Music ने दिए है, जबकि डायरेक्ट फरिस्ता ने किया है.