
Watch: जब Punjab में खराब हो गई थी PM Modi की कार, तब किसने दी थी रात को पनाह, प्रधानमंत्री ने बताया
ABP News
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पंजाब के फिरोजपुर में हुई सुरक्षा चूक के मसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी मामले की जांच कर रही है. इस समय टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा.
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले महीने पंजाब के फिरोजपुर में सुरक्षा में हुई चूक पर बुधवार को कहा कि इस विषय पर टिप्पणी करना अभी उचित नहीं है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सुरक्षा चूक के सवाल पर कहा, ''इस विषय में मैंने पूरी तरह मौन रखा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट स्वयं गंभीरता पूर्वक इस बात को देख रहा है. मेरा कोई भी वाक्य, प्रभाव पैदा करे यह उचित नहीं है. जो भी है सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कमेटी निकालेगी जो सत्य होगा देश के सामने आएगा. हमें तब तक इंतजार करना चाहिए.''
इसी दौरान पीएम (PM Modi) ने एक पुराने वाकये का जिक्र किया. पीएम ने कहा, ''मेरा नॉर्थ भाग से बहुत निकट नाता रहा है. मैं पंजाब (Punjab)में बहुत रहा हूं. मैं पार्टी का काम वहां करता था. मैंने पंजाब के लोगों की वीरता देखी है. पंजाब के लोगों के दिल को जानता हूं. पार्टी के काम के लिए पंजाब (Punjab) में था, आतंकवाद उस समय काफी था, हालात खराब थे. शाम के बाद कोई निकल नहीं पाता था. मैं शायद मोगा या तरणतारण में था.''