
Watch: जब Lata Mangeshkar ने खुद कबूली ये बात, कहा था मेरे और आशा के बिना म्यूजिक हो नहीं सकती
ABP News
Lata Mangeshkar Throwback: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के गानों में लोगों की रूह बसती है. खुद लता भी इस बात को मान चुकी थीं कि उनके और आशा भोसले के बिना म्यूजिक इंडस्ट्री अधूरी है.
Lata Mangeshkar On Music Industry: अपने 70 साल से भी ज्यादा लंबे करियर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कई बेहतरीन गाने गाए और अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों-दिमाग में छाई रहीं. आज उनके दुनिया छोड़ जाने से हर कोई गमज़दा हो गया है. लोग उनके पुराने गाने, किस्से और तस्वीरों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि लता मंगेशकर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे. दोनों बहनों (लता और आशा भोंसले) (Asha Bhosle) ने जब गाना शुरू किया तो उनका मकसद अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना था. हालांकि, इसी के साथ दोनों कब हिंदी सिनेमा में राज करने लगीं पता ही नहीं चला. आलम यह हुआ कि इन दोनों की आवाज लोगों की रूह में बसने लगीं. यहां तक की खुद लता मंगेशकर ने भी इस बात को कबूला कि म्यूजिक इंडस्ट्री उनके और आशा भोसले के बिना अधूरी है.