
Watch: जब Bappi Lahiri ने Indian Idol Season 10 के मंच पर दी थी 'याद आ रहा' सॉन्ग पर परफॉर्मेंस, झूम उठे थे जज से लेकर दर्शक तक
ABP News
Bappi Lahiri Demise: फिल्म इंडस्ट्री में देखा जाए तो पिछले एक हफ्ते से बुरी खबर ही आ रही है. पहले लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और अब बप्पी लहरी (Bappi Lahiri ) का यूं चले जाना नागवारा गुजर रहा है.
Bappi Lahiri Death At The Age 69: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) के निधन से पूरा देश शोक में डुब चुका है. हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखकर दुनिया को एंटरटेन वाले बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) यूं सबको रूला जाएंगे इस पर किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. तकरीबन देखा जाए तो 48 साल तक बप्पी दा (Bappi Da) ने अपने शानदार गानों के जरिए दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई. एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने करीब 500 फिल्मों में 5000 से ज्यादा सॉन्ग को कंपोज किया था. बप्पी दा का म्यूजिक करियर ही सिर्फ सुर्खियों में नहीं रहता है इसके अलावा उनकी कई चीजें लोगों को बेहद पसंद आती थी. उन्हें सोना पहनने का बहुत ही ज्यादा शौक था.
अपने इस सोना पहनने के शौक को लेकर वो खूब सुर्खियां बटोरते थे. इतना ही नहीं बप्पी लहिरी जिस मंच पर जाते थे चांर चांद लगा देते थे. एक बार ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला था जब वो इंडियन आइडल सीजन 10 (Indian Idol Season 10) के मंच पर पहुंचे थे. इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर पहुंचते ही उन्होंने याद आ रहा है तेरा प्यार पर इतना शानदार परफॉर्मेंस दिया कि वहां मौजूद जज से लेकर दर्शक तक झूम उठे. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) की आवाज में एक अलग तरह का जादू था.